scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशकेरल में निपाह से दो लोगों की मौत, दो अन्य में भी संक्रमण की पुष्टि

केरल में निपाह से दो लोगों की मौत, दो अन्य में भी संक्रमण की पुष्टि

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 12 सितंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। जिन चार लोगों की नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे, उनमें से दो में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है। सभी को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए और प्रतिबंधों में पूरा सहयोग करना चाहिए।’’

कोझिकोड में संवाददाताओं से राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि निपाह से संक्रमित लोगों में से नौ साल का एक लड़का भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति की कल मौत हो गई, उसके और नौ साल के लड़के सहित इलाज करा रहे दो अन्य लोगों के नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’’

जॉर्ज ने बताया कि इसके अलावा 30 अगस्त को पहले मामले में संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी जिसे शुरुआत में लिवर सिरोसिस की सह-रुग्णता के कारण हुई मौत माना गया था।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments